अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी TESLA की भारत में एंट्री को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रहीं हैं। टेस्ला के CEO एलन मस्क ने देश में प्लांट लगाने में हो रही देरी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। मस्क ने बताया कि आखिर भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकन उनकी क्या तैयारी है और उन्होंने अपने कदम पीछे क्यों खींचे हैं।
एक यूजर के द्वारा ट्विटर पर टेस्ला के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा है कि टेस्ला ऐसी किसी भी जगह पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित नहीं करेगी, जहां पर हमें पहले ही कार बेचने और सर्विस कराने की अनुमति नहीं मिलेगी।
ज्ञात हो कि एलन मस्क ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और लगातार उनके ट्वीट सुर्खियों में रहते हैं। अब ट्विटर पर एक यूजर द्वारा टेस्ला के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा है कि टेस्ला ऐसी किसी भी जगह पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित नहीं करेगी, जहां पर हमें पहले ही कार बेचने और सर्विस कराने की अनुमति नहीं मिलेगी।