एलन मस्क हुए ट्विटर के नए बॉस, 44 बिलियन डॉलर में डील हुई फाइनल

0
139

दुनिया के सबसे अमीर लोगो में शामिल और टेस्ला के चीफ एलन मस्क ने आखिरकार ट्विटर को खरीद लिया।कंपनी की तरफ से इस सौदे को लेकर जानकारी दी गई है कि 44 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3368 अरब रुपये में यह सौदा हुआ है। पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को खरीदने के संबंध में एलन मस्क के साथ हुई डील के बीच ट्विटर ने कहा कि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी हो जाएगी। इस बीच टेस्ला चीफ एलन मस्क का एक ट्वीट बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर चल रहा है। इस बात से ज्ञात होता है कि एलन मस्क अब ट्विटर के नए बॉस होंगे। ज्ञात हो कि टेस्ला चीफ एलन मस्क के पास  ट्विटर में 9.2 फीसद हिस्सेदारी है। कुछ समय पहले ही वे ट्विटर में इस हिस्सेदारी को खरीदकर सबसे बड़े शेयरधारक बन गए थे। सोमवार देर रात इस 44 अरब डॉलर की डील की घोषणा हुई।
एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि- “मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे”। पिछले कुछ दिनों से निरंतर एलन मस्क की पेशकश पर ट्विटर बोर्ड के अंदर बातचीत चल रही थी, दरअसल एलन मस्क का कहना है कि फ्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट करना होगा और इसी कारण से उन्होंने ट्विटर को ख़रीदने का फ़ैसला किया है। ट्विटर में 9.2 फीसदी की भागीदारी ख़रीदने के कुछ ही दिनों बाद एलन मस्क ने कहा कि फ्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट होना चाहिए इतने स्टेक से वो ट्विटर में कुछ ख़ास बदलाव नहीं ला पाएँगे, इसलिए उन्होंने ट्विटर को ख़रीदने का ऑफर दिया है इसमें सबसे रुचिकर बात यह है कि कुछ ही समय पहले एलन मस्क ने ट्विटर की 9.2 फीसद हिस्सेदारी ख़रीदी थी, लेकिन अब एलन मस्क ट्विटर के नए बोस होंगे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here