ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने एक बार फिर एक्स (पूर्व में ट्विटर) में नए बदलाव किए हैं। मीडिया की माने तो, उन्होंने बताया कि, 2500 से अधिक वेरिफाइड सब्सक्राइबर वाले अकाउंट को फ्री में प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी। यही नहीं 5000 से अधिक वेरिफाइड सब्सक्राइबर वाले अकाउंट को बिना किसी लागत के प्रीमियम प्लस सुविधा मिलेंगी। एक्स प्रीमियम और प्रीमियम प्लस लेने वालों को कई सुविधा प्रदान करता है।
सूत्रों के अनुसार, एलोन मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, 2500 से अधिक वेरिफाइड सब्सक्राइबर वाले खातों को मुफ्त में प्रीमियम सुविधाएं प्राप्त होंगी, जबकि 5000 से अधिक वेरिफाइड सब्सक्राइबर वाले लोग बिना किसी लागत के प्रीमियम प्लस सुविधाओं के हकदार होंगे। एलोन मस्क के इस नए प्रयोग से हाई इंगेजमेंट वाले लोगों और उपयोगकर्ताओं को फ़ायदा होगा। X द्वारा उपयोगकर्ताओं को दी जाने वाली प्रीमियम सुविधाओं में एडिट पोस्ट फीचर, एक घंटे के भीतर की गई पोस्ट में महत्वपूर्ण बदलाव करना आदि शामिल है। इसके अलावा पप्रीमियम सुविधा वाले अकॉउंट और यूजर लॉन्ग ड्यूरेशन वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। प्रीमियम ग्राहकों को एक्स पर कम्युनिटी बनाने का विशेषाधिकार है, जिससे समान रुचि वाले समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के साथ कनेक्शन की सुविधा मिलती है।
Going forward, all 𝕏 accounts with over 2500 verified subscriber followers will get Premium features for free and accounts with over 5000 will get Premium+ for free
— Elon Musk (@elonmusk) March 28, 2024
बता दें कि, कुछ दिन पहले Neuralink काफी चर्चा में था। इसके तहत एक व्यक्ति के सिर में चिप लगाकर बिना हाथों का उपयोग किए चीज़ों को कंट्रोल किया जाना था। यह प्रयोग सफल हो गया है। एलोन मस्क ने एक शख्स का वीडियो शेयर किया है जिसमें एक व्यक्ति बिना हाथों का उपयोग किए न केवल कम्प्यूटर वीडियो गेम खेल रहा है बल्कि चीज़ों को कंट्रोल भी कर रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें