एशियन गेम्स 2023 में आज महिला क्रिकेट इवेंट में भारत और मलेशिया के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इसी के साथ अब भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस मैच में भारतीय पारी के दौरान भी बारिश का खलल देखने को मिला था, जिसकी वजह से मैच 15-15 overs का कर दिया गया था।
भारतीय महिला टीम ने इस मैच में 15 ओवरों में 173 रनों का स्कोर बनाया था। भारतीय टीम के लिए शेफाली वर्मा ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। जबकि जेमिमा रोड्रिगेज 47 रन बनाकर नाबाद रही। इसके बाद मलेशिया की पारी में सिर्फ 2 गेंदों के खेल के बाद तेज बारिश आ जाने की वजह से मैच को रोक दिया गया था। अंपायर्स ने बारिश ना रुकने की वजह से इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया। मीडिया की माने तो अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम 24 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #AsianGames #TeamIndia
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें