हॉकी में भारत और मलेशिया के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का फाइनल आज खेला जाएगा। मैच चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में रात 8:30 बजे से शुरू होगा। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का अब तक एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह अपने सभी मुकाबलों में अजेय रही है। दूसरी ओर मलेशिया की टीम ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया को 6-2 से मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवी बार फाइनल खेलेगा। जबकि मलेशिया पहली बार टूर्नामेंट का फाइनल खेलने जा रहा है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर फाइनल मुकाबले के दौरान उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा आज ही तीसरे और चौथे स्थान के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के बीच मैच होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:00 बजे से शुरू होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #Hockey #HockeyIndia
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



