मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले महीने से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए बांग्लादेश ने अपनी प्रिलिमनरी टीम का एलान कर दिया है। इसके अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम का एलान कर दिया है। बीसीबी की चयन समिति ने इसमें एक हैरान करने वाला फैसला किया है। उन्होंने अचानक से नुरूल हसन को एशिया कप के लिए संभावित टीम में चुना है। उनको नीदरलैंड्स के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है। नुरूल को लंबे समय से चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एशिया कप के लिए जो टीम चुनी गई है उसमें मेहदी हसन मिराज अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है जहां मिराज का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है। हाल ही में टीम के श्रीलंका दौरे पर मिराज टी20 में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी वह फेल ही रहे थे। एशिया कप से पहले टीम का एक ट्रेनिंग कैम्प होगा जिसमें नुरूल के अलावा पांच अन्य खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगें जहां बांग्लादेश-ए की टीम टी20 सीरीज खेलेगी। नुरूल हसन के अलावा, माहिुल इस्लाम, सैफ हसन, हसन महमूद और नइम शेख भी कैम्प में हिस्सा नहीं लेंगे। 26 अगस्त को नीदरलैंड्स की टीम बांग्लादेश दौरे पर आएगी और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच 30 अगस्त दूसरा मैच एक सितंबर और तीसरा मैच तीन सितंबर को खेला जाएगा। सभी मैच सिलहट में खेले जाएंगे।
बांग्लादेश टीम- लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नइम शेख, सौम्य सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद तौहीद हृदयोय, जाकेर अली अनिक, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक मेहदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें