मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एशिया कप 2025 का 11वां मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में रात 8:00 बजे से शुरू होगा। ग्रुप-बी में कौन सी दो टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेंगी, इस मुकाबले से इसका फैसला होगा। श्रीलंकाई टीम आज का मैच जीतती है तो सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेगी, दूसरी टीम बांग्लादेश होगी और अफगानिस्तान बाहर हो जाएगी। वहीं, अगर अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीतती है तो वह श्रीलंका के साथ क्वालिफाई कर लेगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका और अफगानिस्तान अब तक कुल 8 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इनमें से श्रीलंका ने 5 मुकाबले जीते हैं जबकि अफगानिस्तान ने 3 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबले हमेशा कड़े और रोमांचक रहे हैं क्योंकि अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी और श्रीलंका की संतुलित बल्लेबाजी अक्सर टक्कर देती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें