एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने महाराष्ट्र के सोलापुर से सीएसएमटी तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुरेखा की इस उपलब्धि के लिए उनके साथी ट्रेन पायलटों ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनर्स के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया की माने तो, महाराष्ट्र के सतारा की रहने वाली रेखा यादव 1988 में भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बनीं थी।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, स्वदेशी सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की कई ट्रेन शुरू की जा चुकी है। देश के कई रूटों पर इसे चलाया जा रहा है। मुंबई से इसे तीन रूटों पर संचालित किया जा रहा है। सरकार का प्लान देशभर में वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का प्लान है। अब इसमें से एक वंदे भारत ट्रेन को चलाने का मौका एशिया की पहली महिला लोको पायलट को मिला है। एशिया की पहली महिला लोकोमोटिव पायलट सुरेखा यादव हैं। उन्हें अब मुंबई-पुणे-सोलापुर रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का अवसर मिला है। 34 साल तक रेलवे में सेवा देने वाली सुरेखा यादव ने 2021 में महिला दिवस के अवसर पर टीओआई के साथ बातचीत पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की इच्छा जाहिर की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें