मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया। इस तरह पर्थ के बाद गाबा में भी इंग्लैंड की टीम ने मैच में हार का सामना किया। पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम के आगे इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों ने सरेंडर किया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। चौथे दिन के खेल में इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 241 रन बनाकर ढेर हुई और उन्होंने कंगारू टीम को 65 रन का टारगेट दिया, जिसे मेजबान टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चौथी पारी में ट्रेविस हेड ने 22 रन की पारी खेली, लेकिन वह मैच को फिनिश नहीं कर पाए। कप्तान स्टीव स्मिथ और जेक वेदरलैंड ने फिर आसानी से टीम को 65 रन तक पहुंचाया और टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 334 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 511 रन बनाए और मेहमान टीम पर 177 रन की लीड हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 241रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से 177 रन पीछे थी। ऐसे में मेजमान की टीम को सिर्फ 65 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर का जलवा रहा। स्टार्क ने सिर्फ गेंदबाजी नहीं, बल्लेबाजी में भी शानदार परफॉर्म किया। स्टार्क ने दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट लिए, जबकि पहली पारी में स्टार्क ने बैटिंग करते हुए 77 रन की पारी भी खेली थी, जो कि टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन की रही। उनके अलावा माइकलनसेर ने दोनों पारियों को मिलाकर 6 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में नसेर ने पंजा खोला और इंग्लैंड की टीम को 241 रन पर ही समेट दिया। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में जो रूट ने 206 गेंदों पर नाबाद 138 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा पहली पारी में जैकक्राउली ने 76 रन बनाए थे। हैरीब्रूक ने 31 रन, तो जोफ्राआर्चर ने 38 रन की पारी खेली थी और इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 334 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 511 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। हालांकि, जो रूट दूसरी पारी में ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। उन्होंने 36 गेंदों पर 15 रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान बेनस्टोक्स (50) बनाए। उनके अलावा जैकक्राउली ने 44 और विलजैक्स ने 44 रन की पारी खेली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



