एशेज 2025-26 : ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीती सीरीज, 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

0
80
एशेज 2025-26 : ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीती सीरीज, 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। इस मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।  सिडनी में खेले गए एशेज सीरीज 2025-26 के 5वें टेस्ट मैच के आखिरी दिन मेजबान टीम ने जोरदार शुरुआत की। टीम की तरफ से ट्रेविस हेड 29 और जेक वेदरलैंड 34 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में जैकब बेथल 154 रनों की पारी के दम पर 342 रन बनाकर सिमटी थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को मेजबान टीम ने हासिल कर सिडनी टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की। युवा आलराउंडर जैकब बेथेल के पहले टेस्ट शतक की बदौलत इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट पांचवें दिन तक पहुंचा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए मुकाबले के पांचवें दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 342 रन पर सिमटी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रन का टारगेट मिला, जिसे कंगारू टीम ने 31.2 ओवर में 5 विकेट से हासिल कर लिया। कंगारू टीम की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन (37) मार्नस लाबुशेन ने बनाए। कैमरन ग्रीन 22 और एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। कैरी ने 31.2 ओवर पर चौका लगाकर शानदार अंदाज में टीम को सिडनी टेस्ट मैच जिताया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांचवें दिन के खेल के पहले सेशन में 22 साल के बारबाडोस में जन्मे बेथेल ने अपने करियर के छठे टेस्ट में अद्भुत धैर्य और परिपक्वता का प्रदर्शन किया और वह 154 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 15 चौके शामिल रहे। बेथेल के अलावा हैरी ब्रूक (42) और जेमी स्मिथ (26) रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से आलराउंडर ब्यू वेब्स्टर और मिचेल स्टार्क रियल हीरो बनकर उभरे। दोनों ने दूसरी पारी में 3-3 विकेट चटकाए, जबकि बोलैंड ने दो विकेट अपने नाम किए। नेसर के हाथों एक सफलता लगी। एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला। कंगारू टीम की ओर से ट्रेविस हेड और जैक वेदरलैंड ने पारी का आगाज किया। ट्रेविस (29) तो जैक वेदरलैंड (34) रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन ने 37 रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ के बल्ले से 12 रन निकले। उस्मान ख्वाजा ने 7 गेंद पर 6 रन बनाए और वह  सस्ते में पवेलियन लौटे। कैमरन ग्रीन 22 तो एलेक्स कैरी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की टीम ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में इंग्लिश टीम 384 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जो रूट ने 160 रन और हैरी ब्रूक ने 84 रन की तूफानी पारी खेली थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की नींव ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों से पड़ी थी। स्मिथ ने 138 रन बनाए, जो उनके टेस्ट करियर का 37वां और एशेज में 13वां शतक था। इसके साथ ही वह टेस्ट शतकों की सर्वकालिक लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंचे।उनके अलावा ब्यू वेबस्टर ने 71 रन की नाबाद पारी खेली थी और इन पारियों के दम पर कंगारू टीम की पारी 567 रन पर सिमटी और उन्होंने इंग्लैंड पर 183 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की एशेज सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। कंगारू टीम ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 8 विकेट से जीता। ब्रिसबेन (गाबा) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को भी मेजबान टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया। तीसरे टेस्ट (एडिलेड के द ओवल में खेला गया) उसे ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन से जीता था। चौथे टेस्च मैच (बॉक्सिंग-डे) में इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की थी। अंत में सिडनी टेस्ट मैच को कंगारू टीम ने जीतकर इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here