देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन कंपनियों को रेगुलेट करने के लिए सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब CCPA ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Meesho पर एक मामले में नोटिस भेजा है। ज्ञात हो कि, हाल ही में दिल्ली के द्वारका इलाके में एक लड़की के ऊपर एसिड फेंकने की घटना सामने आई थी। मामले की जांच करने पर यह पता चला कि आरोपी ने एसिड फ्लिपकार्ट से खरीदा था। इसके बाद CCPA ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को नोटिस भेजा है। इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग और दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले पर कार्रवाई करते हुए ई-कॉमर्स साइट को नोटिस जारी किया है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी CCPA ने ऑनलाइन साइट Flipkart और Meesho को एसिड की बिक्री से संबंधित उल्लंघनों के लिए नोटिस भेजा है। मीडिया की माने तो, सीसीपीए ने उन्हें सात दिवस के अंदर विस्तृत जवाब देने का निर्देश दिया है। विदित हो कि, उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें