एसीएस गृह डॉ. राजौरा एवं एडीजी श्री माहेश्वरी ने किया खरगोन का दौरा

0
236

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विपिन माहेश्वरी ने मंगलवार 19 अप्रैल का खरगोन का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित स्थलों, घरों को देखा एवं दोनों पक्षों के साथ बैठक कर बातचीत की।

एसीएस डॉ. राजौरा एवं एडीजी श्री माहेश्वरी ने खरगोन के औरंगपुरा, तालाब चौक, संजय नगर, टवड़ी मोहन टॉकीज, भाटवाड़ी, सराफा बाजार आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों के क्षतिग्रस्त घरों को भी देखा तथा उनसे बातचीत कर हाल जाने। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।

प्रशासन और पुलिस के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में दोनों पक्षों के साथ पृथक-पृथक बैठक की। उन्होंने सभी से मिल-जुलकर रहने एवं शांति बनाये रखने को कहा है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में प्राप्त सुझावों पर भी अमल किया जायेगा।

बैठक में पूर्व कृषि राज्य मंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार, विधायक श्री रवि जोशी, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, श्री मनोज रघुवंशी, श्री रंजीत डंडीर, श्री राजेन्द्र राठौड़, श्री परसराम चौहान, श्री कल्याण अग्रवाल, श्री कैलाश अग्रवाल, श्री ओमप्रकाश पाटीदार, श्री श्याम महाजन, शालिनी रातोरिया, श्री प्रकाश रत्नपारखी, श्री मोहन जायसवाल, सदर श्री अल्ताफ आजाद, श्री इस्माइल पठान, सदस्य श्री फारुक टाटा, पूर्व सदर श्री हनीफ खान, श्री इमरान खान, जमियत उलेमा हिन्द के अध्यक्ष श्री हाफिज चांद एवं बोहरा समाज के अध्यक्ष श्री सैफुद्दीन बोहरा उपस्थित रहे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here