अगर एक बच्चा आज आजादी के संघर्ष के साथ अपने आप को जोड लेता है तो वह जीवन भर भारत के विकास के लिए समर्पित रहेगा
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आजादी के अमृत महोत्सव की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा है कि “देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के आंदोलन के सभी स्वतंत्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि देना और उनकी स्मृति को पुनर्जीवित करने पर ज्यादा बल दिया है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने-अपने राज्यों में कुछ ऐसे स्थान चयनित करें जो लोगों की चेतना जागृति का केन्द्र बने और कुछ ऐसे संकल्प प्रसारित करें जो नई पीढी में देशभक्ति का भाव जागृत करें। गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि अगर एक बच्चा आज आजादी के संघर्ष के साथ अपने आप को जोड लेता है तो वह जीवनभर भारत के विकास के लिए समर्पित रहेगा। आजादी से जुडे स्थानों की पहचान एक नए सिरे से उपलब्ध करानी चाहिए। एक भी गाँव-जिला ऐसा नहीं जहाँ आजादी से जुडी कोई घटना न हो, हमें उन स्मृतियों को पुनर्जीवित कर स्कूल के बच्चों को वीर सैनानियों के घर ले जाने की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे उनमें राष्ट्रभक्ति की चेतना जागृत होगी।”