आजकल बहुत सारे एप्स आ गए हैं जिनके चलते अब सामान खरीदने के लिए बार-बार बाजार जाने की टेंशन खत्म हो गई है। ब्लिंकिट, स्विगी, जोमैटो जैसे कई एप्स हैं, जिन्हें बस अपने फोन में डाउनलोड कीजिए और घर बैठे अपना सामान मंगा लीजिए। फिर चाहे वह बना बनाया खाना हो या फिर किचन का सामान। हालांकि, कई बार ऐसा हुआ है जब यूजर ने उन्हें खराब सामान मिलने की शिकायत की है, लेकिन इस बार जो सामने आया है वो न सिर्फ आपको हैरान कर देगा बल्कि ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले आप कम से कम दो बार जरूर सोचेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नितिन अरोरा नाम के एक यूजर ने अपने साथ हुई इस घटना की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है। ट्विटर पर नितिन ने बताया कि उन्होंने होम डिलीवरी का दावा करने वाले ब्लिंकिट एप से एक ब्रेड का पैकेट ऑर्डर किया था। उनके पास जब पैकेट आया तो वो हैरान करने वाला था। पैकेट के अंदर एक चूहा था।
मीडिया सूत्रों की माने तो, डिजिटल दौर में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने का चलन है। सभी अपनी मन पंसद चीज़ों को घर बैठे पाना चाहते हैं। मगर कई बार ऐप की तकनीकी खराबी, गलती, और डिलीवरी मूड खराब कर देती है। नितिन अरोरा नाम के एक ट्वीटर यूजर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।नितिन का आरोप है उन्होंने ‘ब्लिंकिट एप’ से एक ब्रेड का पैकेट ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें पैकेट के अंदर ब्रेड के साथ एक जिंदा चूहा मिला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें