मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत, आईएनएस सतपुरा और आईएनएस सावित्री जहाज से पहुंचाई गई 50 टन मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री सोमवार को यांगून में म्यांमार के अधिकारियों को सौंपी गई। म्यांमार में भारत के राजदूत अभय ठाकुर ने राहत सामग्री भेंट की। म्यांमार में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वायु सेना के 6 विमानों और नौसेना के 5 जहाजों के साथ भारत की पहली त्वरित सहायता यांगून, नेपीता और मांडले में पहुंचाई गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय नौसेना के तीन और जहाज आईएनएस करमुख, आईएनएस घड़ियाल और एलसीयू-एस2 500 टन से अधिक अतिरिक्त राहत सामग्री लेकर यांगून के लिए रवाना हो चुके हैं। एक अन्य जेएएफ सी-130 विमान के भी आज लगभग 15 टन राहत सामग्री लेकर मांडले जाने की संभावना है। इस बीच, म्यांमार में पिछले हफ्ते आए विनाशकारी 7.7 तीव्रता वाले भूकंप में मृतकों की संख्या दो हजार को पार कर गई है। म्यांमार की सेना ने बताया कि विनाशकारी भूकंप में अब तक 2,056 से अधिक लोगों की जान गई है जबकि 3,900 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 270 लोग अब भी लापता हैं। थाईलैंड, वियतनाम, लाओस और दक्षिण-पश्चिम चीन में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें