मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के राजनयिक वैश्विक संपर्क के लिए गठित 7 सर्वदलीय शिष्टमंडल में से पहला शिष्टमंडल आज 4 देशों के लिए रवाना हो रहा है। शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगों और सियरा लियोन जाएगा। जनता दल यूनाइटेड के सांसद संजय झा और डीएमके पार्टी सांसद कनिमोई के नेतृत्व में दो प्रतिनिधिमंडल कल इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, जापान और सिंगापुर तथा स्पेन, यूनान, स्लोवेनिया, लातविया और रूस के लिए रवाना होंगे।
ये बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने की भारत की नीति के तहत इससे निपटने की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता और दृढ संकल्प सामने रखेगा। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कल नयी दिल्ली में संसद भवन में इन तीनों शिष्टमंडल के सदस्यों को भारत के कूटनीतिक दृष्टिकोण की जानकारी दी।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में श्रीकांत शिंदे ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को भारत में हुए पिछले आतंकवादी हमलो की जानकारी के साथ यह भी बताया गया पाकिस्तान किस तरह सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है।
दूसरे शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे संजय झा ने बताया कि पांच देशों की यात्रा के दौरान वे पाकिस्तान द्वारा भारत में दशकों से चलाए जा रहे आतंकवाद का उल्लेख करेंगे और बताएंगे कि अन्य देशों में आतंकवादी घटनाओं के तार भी पाकिस्तान से जुड़े साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में एक नया और कड़ा रूख अपनाया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in