मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संकटग्रस्त ईरान से भारतीयों को स्वदेश लाने के अभियान- ऑपरेशन सिंधु के तहत आज तड़के, तुर्कमेनिस्तान के अश्गाबात से विशेष विमान नई दिल्ली पहुंचा। इसके साथ ही अब तक 517 भारतीय स्वदेश लौट चुके हैं। इस्राइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के कारण बिगड़ती स्थिति को देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है। कल रात भी 290 भारतीयों को लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा था। ईरान में भारतीय दूतावास बड़ी संख्या में भारतीयों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में मदद कर रहा है। ईरान में रह रहे भारतीयों को आपात हेल्पलाइन के जरिए तेहरान में भारतीय दूतावास और नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष के सम्पर्क में रहने को कहा गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेहरान में भारतीय दूतावास के आपात हेल्पलाइन नम्बर हैं- 98 91 28 10 91 15 और 98 91 28 10 91 09. व्हाट्सऐप के लिए हेल्पलाइन नम्बर हैं- 98 90 10 44 557, 98 90 15 99 33 20 और 91 80 86 87 17 09. बंदर अब्बास के लिए – 98 91 77 69 90 36 और जहेदान के लिए नम्बर है- 98 93 96 35 66 49. ईमेल cons.tehran@mea.gov.in है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नम्बर हैं- 800 118 797, 91 11 230 121 13, 91 11 230 141 04 और 91 11 230 179 05. व्हाट्सऐप नम्बर है- 91 996 829 19 88 और ईमेल है situationroom@mea.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें