ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत अब तक 1,800 से अधिक भारतीय नागरिकों को ईरान और इजरायल से सुरक्षित लाया गया

0
16
ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत अब तक 1,800 से अधिक भारतीय नागरिकों को ईरान और इजरायल से सुरक्षित लाया गया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने ईरान के मशहद से कल रात विशेष उड़ान से नई दिल्ली पहुंचे 285 भारतीय नागरिकों की हवाई अड्डे पर अगवानी की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत अब तक 1,800 से अधिक भारतीयों को ईरान और इजरायल से सुरक्षित लाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनो में ईरान से 2 से 3 और उड़ानें निर्धारित हैं। विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने कहा कि मंत्रालय ईरान और इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क में है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईरान में भारतीय दूतावास बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करने और उन्हें स्वदेश लाने में सहायता कर रहा है। ईरान में भारतीयों को सलाह दी गई है कि वे तेहरान में भारतीय दूतावास की आपातकालीन हेल्पलाइन और नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के चौबीसों घंटे कार्यरत  नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहें। तेहरान में भारतीय दूतावास के हेल्पलाइन नंबर +98 9128109115 और +98 9128109109 हैं। व्हाट्सएप नंबर 98 901044557, 98 9015993320 और 91 8086871709 हैं। बंदर अब्बास का 98 9177699036 और ज़ाहेदान का नंबर 98 9396356649 है। ईमेल cons.tehran@mea.gov.in पर भी संपर्क किया जा सकता है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर हैं – 800118797, 011-23012113, 23014104 और 23017905 । व्हाट्सएप नंबर 9968291988 और ईमेल  situationroom@mea.gov.in है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here