मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी ईरान से निकाले गए 110 भारतीय विद्यार्थियों को लेकर एक विमान आज तड़के नई दिल्ली पहुंचा। ईरान और इस्राइल के बीच चल रहे संघर्ष के कारण बिगड़ते हालात के मद्देनजर भारत ने ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है। पहले कदम के अंतर्गत तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने 17 जून को उत्तरी ईरान से 110 भारतीय विद्यार्थियों को निकाला और उन्हें सुरक्षित आर्मीनिया पहुंचने में मदद की। ईरान और आर्मीनिया में भारतीय मिशनों की देखरेख में ये सभी विद्यार्थी सड़क मार्ग से आर्मीनिया की राजधानी येरेवन पहुंचे। ये विद्यार्थी कल दोपहर विशेष विमान से येरेवन से रवाना हुए और आज सुबह नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत सरकार सुचारू निकासी प्रक्रिया के लिए ईरान और आर्मीनिया की सरकारों की आभारी है। तेहरान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र अमान नज़र ने ईरान में सुरक्षा चुनौतियों के बीच सुरक्षित निकाले जाने पर खुशी जाहिर की। एमबीबीएस की ही पढ़ाई कर रहे जम्मू-कश्मीर के छात्र जहरान बट ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। जम्मू-कश्मीर के ही टी इस्लाम ने तेहरान से सुरक्षित निकालने के लिए विदेश मंत्रालय की व्यवस्था की प्रसंशा की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत विदेश में रहने वाले भारतीय छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। अभी जारी अभियान के हिस्से के रूप में ईरान में भारतीय दूतावास बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाने और बाद में उन्हें उपलब्ध और व्यवहारिक विकल्पों का उपयोग करके निकालने में सहायता कर रहा है। ईरान में भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे तेहरान में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन और नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय द्वारा स्थापित 24 घटे के नियंत्रण कक्ष के माध्यम से संपर्क में रहें। तेहरान में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर हैं- +98-9128109115, और +98-9128109109, व्हाट्सएप के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं- +98-901044557, +98-9015993320, और +98-8086871709, बंदर अब्बास का नंबर है- +98-9177699036 और ज़ाहेदान का नंबर है- +98-9396356649, ई-मेल है cons.tehran@mea.gov.in. विदेश मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में स्थापित 24 घंटे के नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर हैं- 800118797 (टोल फ्री), +91-11-23012113, +91-11-23014104, और +91-11-23017905. व्हाट्सएप नंबर है- +91-9968291988 और ई-मेल है situationroom@mea.gov.in.
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें