मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत मशहद से सुरक्षित निकाले गए 290 भारतीय और एक श्रीलंकाई नागरिक कल शाम विशेष उड़ान से नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इन्हें मिलाकर अब तक ईरान से 2003 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया गया है। इस बीच, ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत जॉर्डन के अम्मान से 161 यात्रियों का पहला समूह आज दिल्ली पहुंचेगा। इन 161 लोगों को इजराइल से निकालकर सड़क मार्ग से अम्मान ले जाया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इजराइल और ईरान के बीच हाल के हमलों को देखते हुए सरकार उन भारतीय नागरिकों को इजराइल से निकाल रही है जो वहां से आना चाहते हैं। इजराइल से भारत तक उनकी यात्रा पहले भूमि मार्ग और उसके बाद हवाई मार्ग से होगी। तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास भारतीयों को सुरक्षित निकालने की व्यवस्था कर रहा है। वहां सभी भारतीयों से दूतावास में अपना पंजीकरण कराने को कहा गया है। किसी जानकारी के लिए वे तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास में स्थापित चौबीस घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं। टेलीफोन नंबर हैं +972 54-7520711 और +972 54-3278392, दूतावास का ईमेल है cons1.telaviv@mea.gov.in ।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें