भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के लिये निर्धारित मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है । दौरे की शुरूआत सितम्बर में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला से होगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टी-20 तथा तीन एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे । ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला टी-20 मैच 20 सितम्बर को मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच 23 सितम्बर को नागपुर में औऱ तीसरा 25 सितम्बर को हैदराबाद में होगा। दक्षिण अफ्रिका के साथ पहला टी20 मैच 28 सितम्बर को तिरुवनंतपुरम में, दूसरा मैच 2 अक्तूबर को गुवाहाटी में और तीसरा 4 अक्टूबर को इन्दौर में खेला जाएगा । तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच लखनऊ में 6 अक्तूबर को होगा। दूसरा मैच रांची में 9 अक्तूबर को और तीसरा दिल्ली में 11 अक्तूबर को होगा । अभी भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर है। इसके बाद वह जिम्बाब्बे जाएगी और जिम्बाब्बे के साथ 18 से 22 अगस्त तक तीन एक दिवसीय मैच खेलेगी। शिखर धवन भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे । हाल ही में शिखर धवन के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज में तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला जीती थी।
courtesy newsonair