ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के दो ओपनर डेविड वॉर्नर, और उस्मान ख्वाज़ा ने अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन उसे बड़ी पारी में बदल नहीं पाए। लंच से ठीक पहले 38 रन बनाकर डेविड वॉर्नर आउट हो गए, और लंच के ठीक बाद उस्मान ख़्वाजा भी 42 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
हालांकि, डेविड वॉर्नर ने अपनी इस छोटी पारी से एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में की पहली पारी में 38 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को भी पीछे छोड़ दिया है। अब वॉर्नर सभी फॉर्मेट को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जानकारी के अनुसार, इस लिस्ट में वॉर्नर से आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान रिकी पोटिंग मौजूद है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें