ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड बने टी-20 में नंबर-1 बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा

0
58

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के सूर्यकुमार को पीछे छोड़ दिया है। इस समय जारी टी-20 विश्व कप 2024 में हेड का बल्ला खूब चला था। हालांकि, उनकी टीम इस विश्व प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रही थी।

जानकारी के मुताबिक, टी-20 विश्व कप के मौजूदा संस्करण में ऑस्ट्रेलिया से सर्वाधिक रन हेड ने ही बनाए थे। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 7 पारियों में 42.50 की औसत और 158.38 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे। उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में सुपर-8 मुकाबले में 76 रन बनाए थे। उनके साथी जोड़ीदार डेविड वार्नर ने 7 पारियों में 29.66 की औसत और 139.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 178 रन बनाए।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here