मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली अंडर 19 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान आयुष म्हात्रे, उप कप्तान विहान मल्होत्रा और करिश्माई सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा गया है। ये खिलाड़ी इंग्लैंड के सफल दौरे से लौटे हैं, जहां इन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत तीन एकदिवसीय और चार दिवसीय दो मैच खेलेगा, जिसकी शुरुआत 21 सितंबर को पहले सीमित ओवरों की सीरीज के साथ होगी। भारत की अंडर 19 टीम का यह दौरा 10 अक्टूबर को समाप्त होगा। इसके बाद मुख्य भारतीय टीम को भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘जूनियर चयन समिति ने सितंबर में होने वाले आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन कर लिया है। भारत की अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो बहुदिवसीय मैच खेलेगी।’’ भारत की अंडर-19 टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटी है, जहां उसने युवा एकदिवसीय मैचों में मेजबान टीम को 3-2 से हराया, जबकि दो यूथ टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। भारत के शीर्ष क्रम ने मेहमान टीम को एकदिवसीय सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। सूर्यवंशी और विहान के शतकों की बदौलत टीम ने वॉर्सेस्टर में चौथे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 363 रन का विशाल स्कोर बनाकर जीत हासिल की और सीरीज में विजयी बढ़त बनाई। जूनियर चयन समिति ने पांच स्टैंडबाई खिलाड़ियों को भी चुना है।
भारत की अंडर 19 टीम:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उद्धव मोहन और अमन चौहान।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



