ऑस्ट्रेलिया की नई, लेबर पार्टी सरकार ने संसद में बहुमत हासिल कर लिया है। प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज की मध्य वाममार्गी पार्टी ने इस महीने की 21 तारीख को हुए चुनाव में स्कॉट मारिसन के कंजरवेटिव गठबंधन को हराया था। निर्दलीय उम्मीदवारों और छोटे दलों को मिले रिकॉर्ड मतों के कारण यह निश्चित नहीं था कि श्री एल्बनीज अपने अधिकारों का पूरा उपयोग कर पाएंगे या नहीं।
चुनाव विशेषज्ञों ने बताया कि अब प्रधानमंत्री एल्बनीज को निचले सदन में जरूरी 76 सीट मिल गई हैं। हालांकि सीनेट में एल्बनीज सरकार को कानून पारित करने के लिए अन्य दलों के समर्थन की जरूरत होगी। श्री एल्बनीज ने सभी दलों से रचनात्मक सहयोग और संबंधों का वादा किया है। वे आज अपने मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।
courtesy newsonair