खंडवा: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर में वीआईपी दर्शन व्यवस्था की आड़ में चलने वाले फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने विशेष दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया है। अब इसके लिए स्लॉट सिस्टम लागू किया गया है। दो-दो घंटे के चार स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर श्रद्धालु सुबह 7 से नौ बजे, सुबह 10 से दोपहर 12 बजे, दोपहर दो से चार बजे, सायं छह बजे से आठ बजे तक दर्शन कर सकेंगे।
शनिवार-रविवार बंद रहेगी ऑनलाइन बुकिंग सुविधा
विशेष दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ममलेश्वर झूला पुल द्वार से प्रवेश मिलेगा। शनिवार और रविवार को ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। विशेष दर्शन के लिए श्रद्धालु आधार के माध्यम से अपनी पसंद का स्लॉट चुन सकेंगे।
इसकी बुकिंग मंदिर ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी। 300 रुपये प्रति दर्शनार्थी के हिसाब से शुल्क भी लिया जा सकता है। बता दें, यहां विशेष दर्शन के लिए अग्रिम बुकिंग की व्यवस्था पहले से लागू है।
पहले बुकिंग के बाद दिनभर में कभी भी दर्शन कर सकते थे, लेकिन अब यह अवधि दो घंटे तय कर दी गई है। पर्व पर दर्शनार्थियों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा दो से तीन गुना बढ़ जाती है।
इससे आम लोगों को दर्शन करने में चार से पांच घंटे कतार में लगना पड़ता है। कतिपय पंडे-पुजारी और कर्मचारी वीआईपी दर्शन व प्रोटोकॉल के नाम पर इसका लाभ उठाने से दर्शन व्यवस्था गड़बड़ा रही थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala