केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार रात भुवनेश्वर पहुंचीं। गुरुवार की सुबह पुरी में वे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचीं। जगन्नाथ मंदिर जाकर निर्मला सीतारमण ने महाप्रभु का दर्शन किए। निर्मला सीतारमण ने मंदिर में आधे घंटे से अधिक समय तक पूजा की। इसके बाद ओडिशा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई। ओडिशा के पुरी में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत ‘प्राण पंच प्रतिज्ञा’ में निर्मला सीतारमण ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, गुलामी वाली मानसिकता को दिमाग से निकालकर ही 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार हो सकेगा। निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हमें खुद को ब्रिटिशों द्वारा स्थापित की गई गुलामी वाली मानसिकता से आजाद करना होगा। तभी भारत 2047 में विकसित भारत बन सकेगा।’
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक के ‘मेरी माटी, मेरा देश’ पर आधारित रेत कला सत्र भी देखा। केंद्रीय वित्त मंत्री ने प्रधान की मौजूदगी में पुरी जिले में मशहूर स्वतंत्रता सेनानी जयी राजगुरु के जन्मस्थान बिरहारकृष्णापुर में मेरी माटी, मेरे देश अभियान के तहत अमृत कलश (पवित्र घड़े) में माटी एकत्रित की। सीतारमण ने पुरी जिले में अभियान के अंतर्गत शहीदों और स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें