ओडिशा के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने से कुछ घंटे पहले, रघुबर दास मंगलवार को यहां भगवान लिंगराज मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दास सोमवार को ही ओडिशा पहुंच गये थे और पुरी में उन्होंने भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। ओडिशा के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने से पहले वह आशीर्वाद लेने के लिए लिंगराज मंदिर गये। रघुबर दास ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने श्री लिंगराज से भारत और ओडिशा के लोगों को प्रसन्न और समृद्ध रहने का आशीर्वाद देने की प्रार्थना की।’’
मीडिया की माने तो, ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में दास का आधिकारिक शपथ ग्रहण आज होगा। झारखंड से उनके समर्थक और परिवार के सदस्य राजभवन पहुंच गए हैं। राजभवन में ही दास को शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को दास से मुलाकात की और ओडिशा में उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दास को 18 अक्टूबर को ओडिशा के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था। वह गणेशी लाल की जगह लेंगे।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें