मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा के राज्य कन्वेशन सेंटर, लोकसेवा भवन में आयोजित डीजीपी एवं आइजीपी सम्मेलन 2024 का शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया।तीन दिवसीय इस सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सभी राज्यों के डीजीपी एवं आइजीपी भाग लिए हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री को लेने भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, राज्यपाल रघुवर दास, मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी, केंद्र मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओराम आदि नेता एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भुवनेश्वर एयरपोर्ट के बाहर पारंपरिक नृत्य एवं संगीत का आयोजन भी किया गया। एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक जगह-जगह भाजपा नेता कार्यकर्ता एवं लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए खड़े रहे। वहीं पीएम मोदी ने सभा स्थल पर पहुंचकर जनता को संबोधित किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सम्मेलन नें तीन दिन तक भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। पुलिसिंग और सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।इसके अलावा, आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, तटीय सुरक्षा, नए आपराधिक कानून, नशीले पदार्थों और अन्य प्रमुख मुद्दों सहित राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्वपूर्ण घटकों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद गृहमंत्री अमित शाह का केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, जुएल ओराम, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप-मुख्यमंत्री केवी.सिंहदेव, उप-मुख्यमंत्री प्रभाति परिड़ा, भुवनेश्वर सांसद अपराजित षडंगी प्रमुख के साथ मुख्य सचिव, पुलिस डीजी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने स्वागत किया।गृहमंत्री अमति शाह भुवनेश्वर एयरपोर्ट से सीधे सम्मेलन स्थल लोकसेवा भवन पहुंचे और सम्मेलन का उद्घाटन किया। ओडिशा पहुंचने से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में होने वाले सम्मेलन में उभरती चुनौतियों का सामना करने में भारत की सुरक्षा को और मजबूत करने के पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस सम्मेलन में पूरे भारत के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भाग लिए हैं।प्रधानमंत्री ने वार्षिक डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो 2014 से पूरे देश में आयोजित किया जाता है। गौरतलब है कि इससे पहले यह सम्मेलन गुवाहाटी (असम), कच्छ का रण (गुजरात), हैदराबाद (तेलंगाना), टेकनपुर (ग्वालियर, मध्य प्रदेश), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवडिया, गुजरात), पुणे (महाराष्ट्र), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), नई दिल्ली और जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया जा चुका है। इस परंपरा को जारी रखते हुए, 59वां डीजीपी-आइजीपी सम्मेलन 2024 भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित किया जा रहा है।यह सम्मेलन पहली बार ओडिशा में आयोजित किया जा रहा है। भुवनेश्वर में हो रहे डीजीपी सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी पहुंचे। भारी सुरक्षा के बीच उन्हें कार्यक्रम स्थल पर लाया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें