ओडिशा के संबलपुर में आज, शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संबलपुर में नहर में कार गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह 2 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो कार का कंट्रोल ड्राइवर से खो गया, जिस वजह से यह हादसा हुआ। मीडिया के अनुसार, पुलिस का कहना है कि बोलेरो में सवार लोग गुरुवार को शादी समारोह में शामिल होकर झारसुगुड़ा जिले के बड़ाधारा अपने घर जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी तेज रफ्तार में थी। ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से सासन थाना क्षेत्र के परमनपुर के पास बोलेरो नहर में गिर गई। संबलपुर कलेक्टर अनन्या दास ने बताया कि हादसे में मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि, अस्पताल ले जाने के बाद एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, ओडिशा के संबलपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह सड़क हादसा बोलेरो गाड़ी के नियंत्रण खोकर नहर में गिर जाने की वजह से हुआ है। संबलपुर सासोन थाना क्षेत्र के विशालखिंडी के पास हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे के मृतकों की पहचान कर ली गई है। मौसम बारातियों के लिए ऐसा काल बना कि हादसे के बाद खुशी गम में बदल गया और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें