लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान आज शुरू हो गया। मीडिया की माने तो, इस बीच वोट की अहमियत को दर्शाते हुए मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच में एक कलाकृति तैयार की। उन्होंने इस कलाकृति के माध्यम से मतदाताओं को देशभर में जारी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने की अपील की। रेत कलाकार ने यह कलाकृति आम की मदद से तैयार की। बता दें कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी है। राज्य की 42 विधानसभा सीट पर आज सुबह से मतदान जारी है।
सूत्रों के अनुसार, पटनायक ने यह कलाकृति 2000 वर्ग फीट इलाके में 500 किलो आम की मदद से तैयार की। इस कलाकृति में उन्होंने एक संदेश भी लिखा। उन्होंने लिखा- ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’। ‘आपका वोट आपकी आवाज’ (योर वोट योर वॉइस)। पटनायक ने कहा कि उन्हें अपने इंस्टीट्यूट के छात्रों के साथ मिलकर इस कलाकृति को पूरा करने में पांच घंटे लगे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “गर्मी के मौसम में आम बहुत लोगों का पसंदीदा है। मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वह कल मतदान जरूर करें। हमने अपनी कलाकृति में आम का उपयोग किया है।”
#ChunavKaParv #DeshKaGarv
I have uses 500 kilogram of mangoes on sand art at Puri beach in Odisha with the message "Your Vote Your Voice " to create awareness about voting.
Please Go out and Vote 🙌✨#GoVote #YouAreTheOne #GeneralElections2024 #LokSabhaElections2024… pic.twitter.com/grdSs6AymO— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) May 25, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें