ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, सुंदरगढ़ में पलटी बस, 2 की मौत और 35 के घायल होने की खबर

0
125
ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, सुंदरगढ़ में पलटी बस, 2 की मौत और 35 के घायल होने की खबर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किंजिरकेला से सुंदरगढ़ आ रही एक निजी बस मां समलेश्वरी तेलनडीह-टांगारमुंडा के बीच दुर्घटनाग्रस्त हाे गई। सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में चालक ने संतुलन खो दिया। बस के करीब 10 फीट नीचे पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई एवं 35 से अधिक लोग जख्मी हो गए। इसमें आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक है। जख्मी लोगाें को इलाज के लिए सुंदरगढ़ जिला अस्पताल लाया गया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे मां समलेश्वरी बस सुंदरगढ़ की ओर आ रही थी। तेलनडीह और टांगरमुंडा के बीच अचानक एक बाइक चालक सामने आ गया। उसे बचाने के लिए चालक ने बस को मोड़ लिया, जिससे संतुलन बिगड़ गया। बस करीब 10 फीट नीचे जा गिरी, जिससे उसमें सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं। सूचना मिलते ही अग्निशमन और मेडिकल टीम वहां पहुंची और बचाव का काम शुरु किया। जख्मी लोगों को इलाज के लिए सुंदरगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक बस में दबे हुए हैं, उन्हें बाहर निकाल कर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद यहां तनावपूर्ण स्थिति बनी थी एवं काफी देर तक आवागमन ठप था। पुलिस के द्वारा उन्हें समझा बुझाकर शांत किया गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here