राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर हैं। ऐसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज तीन नई ट्रेनों (शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस, टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन) को हरी झंडी दिखाएंगी और बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टेशन पर खड़ी नयी ट्रेन को सजाया गया है। इस दौरान राष्ट्रपति के सुरक्षा के लिए सुनिश्चित इंतजाम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उनके साथ राज्यपाल में शामिल होने जा रहे हैं, राष्ट्रपति बनने के बाद दूसरी बार पने पैतृक गांव पहुंच रही हैं।
मीडिया की माने तो, ओडिशा में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल रघुवर दास, केंद्रीय शिक्षा एंव कौशल विकास मंत्री धमेंद्र प्रधान, रेल न सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आश्विनी वैष्णव, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनाय, जनजातीय मामलों में जलशक्ति केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू सहित रेलवे के महाप्रंबधक अनिल कुमार मिश्रा, चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौड़ सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें