ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ को देखते हुए तटीय जिलों में तैयारियां तेज की

0
50

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा सरकार ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मोंथा की आशंका को देखते हुए राज्य के तटीय जिलों में तैयारियां तेज़ कर दी हैं। बालासोर जिले में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं, जबकि गंजम जिले के अधिकारियों को अगले आदेश तक अपने मुख्यालयों में रहने को कहा गया है। राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासनों, विशेषकर दक्षिणी और तटीय जिलों, आपदा मोचन बलों और स्थानीय निकायों से किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहने को कहा है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात कल तक एक गहरे दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित हो सकता है। इसके सोमवार सुबह तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। यह मंगलवार सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और शाम या रात तक मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच पहुंचने की संभावना है। इस दौरान 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिसकी गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी हो सकती हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here