ओबेरॉय समूह के मानद चेयरमैन पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय (पीआरएस ओबेरॉय) का आज निधन हो गया। उन्होंने 94 साल की उम्र में अंतिम सांसे ली। पीआरएस ओबेरॉय ने भारत में होटल व्यवसाय को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें इस व्यवसाय चेहरा बदलने के लिए जाना जाता था। पीआरएस ओबेरॉय ने 2022 में ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड के चेयरमैन पद छोड़ दिया था। उन्हें 2008 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था।
मीडिया की माने तो, पीआरएस ओबेरॉय भारत को लग्जरी होटल की दुनिया में शिखर पर ले गए हैं। पीआरएस ओबेरॉय ने अपने पिता के साथ मिलकर ओबेरॉय होटल और रिसॉर्ट ब्रॉन्ड को लग्जरी के पर्याय के रूप में स्थापित किया था। पीआरएस ओबरॉय को देश ने कायदे से तब जाना जब उनकी सरपरस्ती में उनके मुंबई के ओबरॉय ट्राइडेंट होटल का नए सिरे से रेनोवेशन हुआ। ओबरॉय होटल भारत और भारत के बाहर अपनी शानदार इमेज बना चुका है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें