औरैया : यमुना पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी कार, मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर की मौत

0
201
औरैया :यमुना पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी कार, मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर की मौत

उप्र : जनपद जालौन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार शुक्रवार देर रात शेरगढ़ घाट के पास यमुना पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य प्रयास किया। हादसे में गाजियाबाद के राजनगर निवासी करन पुत्र संजय सहगल की मौत हो गई। घटनास्थल से कुछ दूर पर शव उतराता मिला। वह मर्चेंट नेवी में थे। करन कुल्लू-मनाली घूमने के लिए निकले थे। उनके साथ कुछ और लोग होने की संभावना पुलिस जता रही है। इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। हादसे के पीछे का कारण कोहरा अधिक होने के बावजूद कार की गति तेज होना बताया गया है। जिस कारण कार अनियंत्रित हो गई। औरैया छोर पर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए कार तकरीबन 50 फीट नीचे जा गिरी।
औरैया जिले में सड़क हादसा हुआ। जालौन की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार शुक्रवार देर रात शेरगढ़ घाट के पास पुल की रेलिंग तोड़ते हुए यमुना में जा गिरी। पीछे चल रहे अन्य कार सवारों ने औरैया पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार निकलवाई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार में एक युवक का शव मिला। पास में मिले आधार कार्ड व अन्य कागजातों से मृतक की शिनाख्त मुंबई में तैनात नेवी के चीफ इंजीनियर गाजियाबाद के राजनगर निवासी करन सेहगल (33) के रूप में हुई है। कार में अन्य लोगों के होने की आशंका पर पुलिस और एसडीआरएफ रेस्क्यू करने में जुटी है।

पुल‍िस को नदी के किनारे पानी में कार मिली। जिसे बाहर निकाला गया। दरवाजे खुले थे। पुलिस ने रेस्क्यू के जरिये तलाश शुरू की। कुछ दूर पर करन का शव उतराता मिला। कार में दो जोड़ी जूते मिले हैं। आशंका है कि करन अकेले नहीं थे। उनके साथ दो और लोग थे। HDRF की मदद ली जा रही है।

Image Source : zeenews.india.com

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarpradesh #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here