मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,रूस की ओर जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का एक विमान कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास बुधवार(25 दिसंबर को) क्रैश हो गया। विमान में कुल 105 यात्री और पांच क्रू सदस्य सवार थे। हादसे में छह लोगों के जीवित बचने की खबर है, जबकि दर्जनों लोगों की मौत की आशंका है। कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान अक्ताऊ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
जानकारी के लिए बता दें कि,यह विमान बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोजनी जा रहा था। हालांकि, ग्रोजनी में धुंधके कारण विमान को दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया। इसी दौरान यह कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास हादसे का शिकार हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान आग के गोले में तब्दील होता नजर आया। बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और जीवित बचे यात्रियों को निकालने की कोशिश की।
Image Source : ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें