कठुआ में भविष्य में स्टार्टअप स्थल बनने की क्षमता है : डॉ जितेन्द्र सिंह

0
195

प्रधानमंत्री कार्यालय, विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी, कार्मिक, जनशिकायत, पेंशन राज्यमंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने आज कहा कि अपने विविध संसाधनों के कारण कठुआ में भविष्य में स्टार्टअप स्थल बनने की क्षमता है।
केन्द्रीय मंत्री ने जम्मू में कठुआ के घाटी में देश के पहले औद्योगिक बायोटेक पार्क का उद्घाटन करने के बाद यह बयान दिया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ऑनलाइन इस कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉक्टर सिंह ने कहा कि अगले 25 वर्ष देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वर्ष 2047 में देश अपनी स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरू बनाने में कठुआ के युवाओं का बड़ा योगदान होगा। डॉक्टर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढ़ांचे, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नया युग आरंभ हुआ है।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here