मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना के काफिले पर आतंकवादियों की ओर से किए गए इस हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ। फारूक अब्दुल्ला ने आज पत्रकारों से कहा, “सारी दुनिया में इसकी निंदा हो रही है। ये पूरी तरह से गलत हरकत है। दुनिया का कोई देश आतंकवाद को कबूल करने के लिए तैयार नहीं है। ये आतंकवाद उन्हें (पाकिस्तान) बर्बाद कर देगा। जब आतंकवाद बंद होगा तब ही बातचीत शुरू होगी। आतंकवाद और बातचीत ये दोनों चीजें कभी एक साथ नहीं चल सकती। उन्हें इस बारे में सख़्त से सख्त कदम उठाने चाहिए।”
जानकारी के लिए बता दें कि, जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के एक गश्ती दल पर बीते सोमवार को घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिए आज एक व्यापक सर्च अभियान शुरू किया है। इस हमले में पांच वीर जवान शहीद हो गए थे। इस सर्च अभियान में अब जमीनी खोज दल हेलीकॉप्टर और UAV निगरानी के साथ तलाशी कर रहे हैं। इसमें खोजी श्वान दलों और ‘मेटल डिटेक्टर’ की मदद भी ली जा रही है। इस क्षेत्र में घने जंगलों में तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
Image Source : ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें