जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया। 43 दिन की वार्षिक अमरनाथ यात्रा कल से कश्मीर घाटी में पहलगाम और बालतल से शुरू हो रही है। आकाशवाणी से विशेष बातचीत में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितीश्वर कुमार ने बताया कि बोर्ड ने रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन – आरएफआईडी टैग की व्यवस्था की है। इससे यात्रियों की लोकेशन पर नजर रखने में सहायता मिलेगी। इस वर्ष सभी तीर्थ यात्रियों के लिए यह टैग अनिवार्य किया गया है। इससे अधिकारी यात्री की स्थिति की निगरानी कर सकेंगे और यात्रा के दौरान लापता होने पर उसका पता लगाने में सहायता मिलेगी।
courtesy newsonair