मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कतर एनर्जी ने चीन के साथ 27 वर्ष के प्राकृतिक गैस आपूर्ति सौदे की घोषणा की है। इसे दुनिया का सबसे लंबा गैस सप्लाई समझौता बताया गया है। इस समझौते ने एशिया के बड़े गैस सप्लायर और गैस आयातक देश के बीच ऐसे समय में सौदेबाजी को मजबूत किया है, जब रूस की गैस सप्लाई पर निर्भर यूरोप के देश यूक्रेन की जंग के कारण गैस के वैकल्पिक स्रोतों के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, कतर ने चीन के साथ दुनिया की सबसे लंबी नेचुरल गैस सप्लाई डील साइन की है। कतर की राज्य ऊर्जा कंपनी ने सोमवार को चीन की सिनोपेक के साथ 27 साल के लिक्विफाइड नेचुरल गैस सप्लाई समझौते की घोषणा की है। इस ऐलान के साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह उद्योग में अब तक का सबसे लंबा समझौता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें