मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कनाडा की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद आज सुबह क्रोएशिया रवाना हो गए। यह उनकी तीन देशों की यात्रा का तीसरा और अंतिम पड़ाव है। साइप्रस और कनाडा की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर बाद क्रोएशिया की राजधानी ज़गरेब पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री की इस ऐतिहासिक क्रोएशिया यात्रा के दौरान भारत और मध्य एवं दक्षिण पूर्वी यूरोप के इस देश के बीच उच्च-स्तरीय वार्ता होगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली क्रोएशिया यात्रा है। इस दौरान पीएम मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री एंद्रेज प्लेनकोविक के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। इस बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कृषि, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में चार समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री आज शाम को क्रोएशिया के राष्ट्रपति ज़ोरान मिलनोविच से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले क्रोएशियाई योद्धाओं के सम्मान में जगरेब में स्थित होमलैंड स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने भी जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें