कनाडा के जंगलों में अब तक की सबसे भयानक आग लगी है। मीडिया की माने तो, यहां करीब सभी 10 प्रांतों और शहरों में इसका असर देखा जा रहा है। अब तक करीब 33 हजार स्क्वायर किमी का क्षेत्र जल चुका है। ये पिछले 10 साल के औसत से 13 गुना ज्यादा और बेल्जियम के कुल क्षेत्रफल से भी बड़ा है। इसकी वजह से 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा के जंगलों में लगी आग के धुएं ने उत्तरी अमेरिका के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके कारण मिनेसोटा से मैसाचुसेट्स तक हवाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कनाडा में फिलहाल 413 जंगलों में आग लगी हुई है, जिसमें से 249 मामलों में स्थिति कंट्रोल से बाहर हो चुकी है। इसका धुआं अब कनाडा के अलावा अमेरिका के भी कई स्टेट्स में फैलने लगा है। लोगों के लिए स्थिति डरावनी है। कई लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है। हम हालात को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें