कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने किया इस्तीफे का ऐलान, पार्टी नेता का पद भी छोड़ेंगे

0
19
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने किया इस्तीफे का ऐलान, पार्टी नेता का पद भी छोड़ेंगे
Image Source : ANI

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सांसदों के विरोध के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। वे लिबरल पार्टी के नेता के पद से भी इस्तीफा देंगे। कनाडा के एक अधिकारी के मुताबिक जस्टिन ट्रूडो लिबरल पार्टी के नए नेता के चुने जाने तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे। कनाडा के एक अधिकारी ने बताया कि संसद सत्र 27 जनवरी से दोबारा शुरू होने वाला था। अब 24 मार्च तक निलंबित रहेगा। इस बीच लिबरल पार्टी को अपना नया नेता चुनना होगा। जस्टिन ट्रूडो 2015 में कनाडा में कंजर्वेटिव पार्टी के 10 साल के शासन के अंत के बाद सत्ता में आए थे। शुरुआत में उनके उदार स्वभाव की कनाडा में खूब सराहना हुई। मगर कनाडा में बढ़ती महंगाई के बाद जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता बेहद तेजी से गिरी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कनाडा में इसी साल आम चुनाव हैं। जस्टिन ट्रूडो चौथी बार चुनाव मैदान में उतरने की योजना बना रहे थे। मगर पार्टी के अंदर उनके खिलाफ विरोध तेजी से बढ़ने लगा। टोरंटो और मॉन्ट्रियल के चुनाव में मिली हार के बाद यह विरोध सतह पर आ गया। ताजा सर्वे में ट्रूडो की लोकप्रियता को भी तगड़ा झटका लगा है। ट्रूडो के पिता पियरे ट्रूडो 1968 में सत्ता में आए और लगभग 16 वर्षों तक कनाडा के पीएम रहे। पियरे ट्रूडो की तुलना अक्सर जॉन एफ कैनेडी से की जाती थी। जस्टिन ट्रूडो कनाडा के इतिहास में दूसरे सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे। ट्रूडो की पत्नी एक पूर्व मॉडल और टीवी होस्ट हैं। हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं। दोनों के तीन बच्चे हैं। अगर जस्टिन ट्रूडो की बात करें तो वे पूर्व शिक्षक, नाइट क्लब बाउंसर और स्नोबोर्ड प्रशिक्षक रह चुके हैं। कनाडा में पैदा हुआ यह राजनीतिक उथल-पुथल बेहद मुश्किल समय में सामने आया है। 14 दिन बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। उन्होंने कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की खुली धमकी दी है। जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप को मनाने की कोशिश की। मगर बदले में ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में शामिल होने का ही प्रस्ताव दे दिया। शर्मसार करने वाली बात यह रही कि ट्रंप ने अपने संबोधन में कई बार खुलकर जस्टिन ट्रूडो को गर्वनर कह चुके हैं। ट्रंप ने कनाडा से ड्रग्स और प्रवासियों को रोकने को कहा है। ऐसा न करने पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here