मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कनाडा सरकार देश में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीके लगवाने की अनिवार्यता सितंबर के अंत तक समाप्त कर सकती है। अमेरिका की तरह ही कनाडा में भी अभी सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति है, जिनका कोविड-19 रोधी टीकाकरण हो चुका है। हालांकि, फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि क्या कनाडा की तरह ही अमेरिका भी 30 सितंबर तक देश में प्रवेश के लिए कोविड-19 रोधी टीके लगवाने की अनिवार्यता खत्म कर देगा?
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, अंतिम मंजूरी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को देनी है, मीडिया की माने तो, सरकार टीकाकरण की अनिवार्यता खत्म करने के साथ ही हवाईअड्डों पर यात्रियों की कोविड-19 जांच भी बंद करने का मन बना चुकी है। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, दुनिया में कोरोना के केस अब कम होने लगे हैं। ऐसे में दुनिया भर के देश अब कोविड-19 के कम होते प्रकोप को देखते हुए पाबंदियां भी हटा रहे हैं। मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, इस बीच कनाडा जाने वाले नागरिकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। एक सरकारी सूत्र ने मंगलवार को कहा कि कनाडा में प्रवेश करने के लिए टीकाकरण की आवश्यकता समाप्त होने की संभावना है।