कभी झाडू-पोछा करने की आई थी नौबत, एक मैच ने बनाया रिंकू को ‘सुपरस्टार’

0
198

आईपीएल 2023 में 9 अप्रैल को खेले गए डबल हेडर के पहले मुकाबले में फैंस को छक्कों की बौछार देखने को मिली। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी क अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में रिंकू सिंह का बल्ला जमकर गरजा। पूरे स्टेडियम में हर किसी के मुंह से सिर्फ और सिर्फ रिंकू सिंह का नाम निकल रहा था। उनके बल्ले से आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्कों की बरसात किसी चमत्कार से कम नहीं थी।

मीडिया सूत्रों की माने तो, केकेआर के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। आलम यह था कि एक वक्त रिंकू को झाड़ू-पोछा का काम करने का भी विचार आया था। यह बात रविवार को केकेआर बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले में सिद्ध भी हो गया। जब केकेआर को अंतिम ओवर में 29 रनों की जरूरत थी और सभी को यह विश्वास हो गया था कि इस मैच पर गुजराट टाइटंस अपना कब्जा जमाएगी, पर तभी रिंकू सिंह नाम का एक ऐसा तूफान आया जिसने यह मुकाबला गुजरात के मुठ्ठी से छीन केकेआर की झोली में जीत डाल दी। केकेआर के रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े और मैच में केकेआर को जीत दिलाई।

मीडिया के अनुसार, केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का सफर बहुत संघर्ष भरी रही है। उनके पिता सिलेंडर बांटने का काम करते थे, 2 कमरों के घर में बचपन बिताने वाले रिंकू के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी। परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए रिंकू ने सफाई का काम करने का भी सोचा था। हालांकि अंत में उन्होंने सब कुछ छोड़कर अपने खेल पर ध्यान दिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here