कर्नाटक के पूर्व सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का परिवार सहित पूजन अर्चन और अभिषेक किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु ने बताया कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज धर्मपत्नी और बहू- बेटों के साथ सपरिवार बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने मंदिर आए थे। जहां उन्होंने गर्भगृह में भगवान का विशेष पूजन अर्चन किया और उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान भी लगाया। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान येदियुरप्पा के परिजनों ने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कहीं। दर्शन पूजन के बाद श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार का समिति की ओर से स्वागत भी किया गया।
मीडिया की माने तो, दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा का कहना है, ‘पूरी दुनिया पीएम मोदी के फैसले की सराहना कर रही है और पूरी दुनिया से अहम लोग आए थे…मैं उन्हें पूरे देश की तरफ से बधाई देता हूं। बता दें आज भादौ महीने के दूसरे सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर से भगवान महाकाल की शाही सवारी निकलेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल की आखिरी सवारी होगी। शाम 4 बजे मंदिर से निकलकर महाकाल शहर का भ्रमण करेंगे। इस दौरान भक्तों को बाबा के 10 स्वरूपों में दर्शन एक साथ होंगे। इसमें भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



