कर्नाटक के बेलगावी से जैन मुनि आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की हत्या का मामला सामने आया है। ये घटना बेलगावी के चिक्कोडी तालुका के हीरेकोडी ग्राम में की बताई जा रही है। ये जैन मुनि 6 जुलाई से लापता थे। मीडिया की माने तो, जैन मुनि की गुमशुदगी के संबंध में आचार्य श्री कामकुमार नंदी ट्रस्ट के संचालक भीमप्पा उगरे ने शिकायत भी की थी। फिलहाल पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को संदेह है कि पैसों के लेनदेन को लेकर जैन मुनि की हत्या हुई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के बेलगाम जिले में एक जैन मुनि की हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है। मुनि कामकुमार नंदी महाराज बीते 3 दिनों से लापता थे। बुधवार से उनकों ढूंढ़ने का प्रयास हो रहा था। गुरुवार को भक्तों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यहां पर मामला जिले के चिकोडी इलाके का है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है। इस दौरान एक संदिग्ध से पूछताछ हो रही है। उसने जैन मुनि की हत्या के बाद शव को फेंकने की बात कबूल ली है। पुलिस के अनुसार, आरोपी का कहना है कि इस मामले में एक और आरोपी भी शामिल। बाद में पुलिस ने दूसरे शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, कत्ल कर जैन मुनि के शरीर के कई टुकड़े कर दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की तह तक जाने की कोशिश में लगी। उसका कहना है कि इतनी बेरहमी से जैन मुनि की हत्या कर दी है। इसका कारण ढूंढ़ने का प्रयास हो रहा है। पुलिस पूछताछ में लगी हुई है। पकड़े गए दोनों सख्सों से कड़ाई से पूछताछ हो रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें