कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

0
221
कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात
कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गढ़ कलबुर्गी और यादगीर जिलों में 10,800 करोड़ रुपये की सिंचाई, पेयजल और सड़क विकास से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।  पीएम मोदी ने उत्तरी कर्नाटक के यादगीर में जल जीवन मिशन के तहत बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी।  इसके बाद वह कलबुर्गी जिले के मलखेड़ पहुंचेंगे, जहां नव घोषित राजस्व गांवों के पात्र लाभार्थियों को टाइटल डीड (हक्कू पत्र) वितरित करेंगे और एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी का इस महीने कर्नाटक का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन के लिए हुब्बल्लि आए थे और इस दौरान एक रोड शो भी किया था।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी का गुरुवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र का दौरा हैं। पीएम मोदी इस दौरान करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी ने कर्नाटक में 10,800 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जबकि वे महाराष्ट्र में 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम के हाथों मुंबई में मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन भी होगा। मेट्रो रेल लाइन का शिलान्यास पीएम मोदी ने ही साल 2015 में किया था। इसके अलावा पीएम का मुंबई में एक रोड शो भी होगा। साथ ही वह बीकेसी स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा, “मैं आज कर्नाटक के विकास से जुड़े हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स आपको सौंपने और नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करने आया हूं। अभी यहां पानी और सड़क से जुड़े बहुत बड़े प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।”

Image Source : hindustan times

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PMModi #Karnataka #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here