कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के आसार के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजधानी शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में माथा टेका और भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर के पुजारियों ने प्रियंका से विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। मंदिर न्यास के सदस्यों ने प्रियंका को भगवान बजरंगबली की तस्वीर भी भेंट की। माथा टेकने के बाद वे छराबड़ा स्थित अपने निवास पर लौट गईं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत हासिल करती नजर आ रही है। कांग्रेसी खेमे में इसे लेकर भारी उत्साह अभी से नजर आ रहा है। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शिमला स्थित हनुमान मंदिर में पूजा–अर्चना करने पहुंची। प्रियंका ने यहां के प्रसिद्ध जाखू हनुमान मंदिर में पूजा की और देश व कर्नाटक की जनता की सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की। विदित हो कि, कर्नाटक चुनाव स बार बजरंगबली का मुद्दा काफी हावी रहा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें